Rishikesh: गोवा बीच पर गंगा में डूबा पंजाब का युवक

ऋषिकेश। फजिल्का पंजाब से दोस्तों के साथ आया युवक गोवा बीच पर नहाने के दौरान गंगा की तेज धारा में बह गया। युवक साथियों के साथ नीलंकठ महादेव के दर्शनों को आया था।
जानकारी के अनुसार फजिल्का पंजाब से आया 19 वर्षीय रणवीर पुत्र राजवीर अपने चार दोस्तों के साथ नीलकंठ महादेव के दर्शनों को आया था। नीलकंठ जाने से पहले वह लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत गोवा बीच नामक स्थान पर गंगा नदी में नहाने पहुंचे।
बताया गया कि नहाते समय युवक अचानक गंगा की तेज लहर की चपेट में आकर बहने लगा। मौके पर चीख पुकार मच गई। इसबीच सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि शाम तक डूबे युवक का सुराग नहीं लग सका।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि घटनास्थल पर एसडीआरएफ की डीप डाइवर ने भी सर्च किया। लेकिन गंगा का जलस्तर अत्यधिक होने के कारण संभावना है कि युवक के आगे बह गया हो। बताया कि युवक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।