हादसाः गुलर में खाई में गिरी थार, पांच घायल

ऋषिकेश। जनपद टिहरी गढ़वाल की पुलिस चौकी ब्यासी के अंतर्गत गुलर के पास में एक थार वाहन के खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रात के अंधेरे में ही घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार सोमवार मध्यरात्रि में करीब डेढ़ बजे गुलर के पास एक थार वाहन संख्या वाहन संख्या डीएल 3सीबीएफ 4668 अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी की टीम सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंची।
टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए करीब 70 मीटर गहरी खाई से कार सवार पांच घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
दुर्घटना में घायलों की पहचान सोहिल (32) पुत्र ओम सिंह निवासी दिल्ली; रोहित गुप्ता (28) पुत्र आदेश गुप्ता निवासी साहिबाबाद; आशीषपाल (28) पुत्र श्यामू निवासी गाजियाबाद; विकास कुमार (26) पुत्र रघुराज निवासी साहिबाबाद और भास्कर कुमार (27) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी साहिबाबाद के रूप में हुई है।



