ऋषिकेशयुवा

टग ऑफ वार (रस्साकशी) में खेलेंगे उत्तराखंड के 59 खिलाड़ी

महाराष्ट्र में कल से आयोजन, खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को हौसला देकर किया रवाना

Tug of War Game: ऋषिकेश। पालघर महाराष्ट्र में कल से शुरू हो रहे नेशनल टग ऑफ वार (रस्साकशी) टूर्नामेंट के लिए उत्तराखंड की 59 दस्यीय टीम रवाना हो गई है। जो कि जूनियर और सब जूनियर वर्ग में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। रवानगी से पूर्व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

बुधवार को ढालवाला स्थित एमआईटी इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. राजे सिंह नेगी, सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश भट्ट ने खिलाड़ियों को पोशाकें वितरित की। साथ ही उनको प्रोत्साहित करते हुए खेल भावना के साथ मैदान में उतरने की सीख दी।

संयोजक दिनेश पैन्यूली ने बताया कि उतराखंड टग ऑफ वॉर एसोसिएशन और उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ट्रायल में 135 खिलाड़ियों ने नामांकन कराया था। जिसमें चयन के बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद अंडर 17 और अंडर-19 की टीमों का ऐलान किया गया। बताया कि टीम के साथ 7 प्रशिक्षक भी महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए हैं। बताया कि पालघर महाराष्ट्र में 24वीं व 35वीं राष्ट्रीय टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता 25 से 29 अगस्त तक खेली जाएगी।

ये हैं टीमें
अंडर 17 आउटडोर कैटेगरी बालिका- वंशिका कंडवाल (कप्तान), आशी चौधरी (उप कप्तान), आयुषी शर्मा, संजना चमोला, आकांक्षा गुरुंग, जयंती, हर्षिता अन्थवाल, संजना, सांची राणा, कोच पिंकी पयाल।

बालक वर्ग- दक्ष कुशवाहा (कप्तान), गोविंद कुटवालिया (उप कप्तान), प्रशांत सेमवाल, अनुराग बद्री, वंश पवार, तुषार वैलवाल, कृष्णा, सिद्धांत धस्माना, आर्यन कैंतूरा, नितिन जोशी, कोच दिनेश प्रसाद।

बीच कैटेगरी- अविरल शर्मा (कप्तान), देवांश मनोड़ी (उप कप्तान), आशुतोष कोठियाल, कार्तिक भट्ट, अरुण सिंह, दीपक कुमार, अनमोल गौड, अनुज चौहान, अक्षत भट्ट, अभय भट्ट, कोच शेर सिंह थापा।

आउटडोर कैटेगरी अंडर 19 बालिका- श्रेया शर्मा (कप्तान) सृष्टि सिंह (उप कप्तान), दीया बिष्ट, कनिका, पावनी अरोड़ा, रश्मि कुलियाल, आकृति, श्रद्धा उपाध्याय, तनीषा रावत, मोनिका पंवार, कोच पूजा गुसाईं।

बालक वर्ग में सागर (कप्तान), सार्थक तिवारी (उप कप्तान), आयुष थपलियाल, अनुराग, चिराग कुमार, अंकुश पंचपुरी, पंकज यादव, कार्तिकेय राज गौतम, हर्ष पाल, हर्षित कटारिया, कोच राजेश चंद्र भट्ट।

बीच कैटेगरी बालिका- अंशिका कोठारी (कप्तान), सुहानी सैनी (उप कप्तान), रिया रावत, हिमांशी पैन्यूली, संध्या सेमवाल, तरनप्रीत सिंह, सुनील कुमार, समीर लांझा, ऋषभ सिंह, अनिकेत राणा, कोच कुलवीर सिंह, टीम मैनेजर कंचन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!