Rishikesh: 09 पेटी शराब के साथ 3 युवक गिरफ्तार
Crime Rishikesh : ऋषिकेश। पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेंट्रो कार से अंग्रेजी और देशी शराब की 09 पेटियों की बरामदगी के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया।है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक अवैध शराब के खिलाफ क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद लेबर कॉलोनी तिराहे के पास चेकिंग शुरू की। एक सेंट्रो कार नंबर UA07 L1020 को रोककर चेक किया तो उसमें 09 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब मिली। जिसके बाद पुलिस ने कार में बैठे 3 युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान पारस (30) निवासी राजीवनगर कंडोली, अर्जुन कश्यप (21) निवासी नेहरू बस्ती आईटी पार्क दोनों देहरादून और रिंकू पाल (22) निवासी मोहल्ला कुकडा मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में बताई है। बताया कि तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट, कांस्टेबल तेज सिंह, विपिन कुमार, नवनीत नेगी, एसओजी देहात से मनोज कुमार और सोनी शामिल थे।