Rishikesh: नगर निगम के अभियान में 2.5 टन कूड़ा एकत्र

ऋषिकेश। नगर निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर करीब ढाई टन कूड़ा एकत्र किया। इस दौरान आसपास के लोगां को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।
शुक्रवार को अभियान के अंतर्गत गुमानीवाला, आईडीपीएल गोल चक्कर, देहरादून रोड, आईएसबीटी रोड, त्रिवेणी घाट, आस्था पथ, शान्तिनगर, बाल्मिकी नगर, एम्स रोड, लक्ष्मणझूला रोड, चन्द्रेश्वर नगर, मेन बाजार, मायाकुंड, पुराना रेलवे स्टेशन, रेलवे रोड, गीतानगर, बापूग्राम आदि में विशेष सफाई कराई गई।
इस दौरान नगर निगम द्वारा आमजन से कूड़े का पृथक्करण करने, गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग कर नीले और हरे डस्टबिन का उपयोग करने और कूड़ा डोर-टू-डोर कूड़ा वाहनों को ही देने की अपील की गई। साथ ही कूड़ा संग्रह करने वाली कंपनी को 100 प्रतिशत घरों से नियमित कूड़ा उठाने के निर्देश दिए गए।
निगम की टीमों ने इसके अलावा नागरिकों को पॉलीथीन व पन्नी न जलाने, खाली प्लाटों में कूड़ा न डालने और सिंगल यूज प्लास्टिक का पूरी तरह से त्याग की अपील भी की।



