ऋषिकेश
Rishikesh: चंदेश्वरनगर में आपदा राहत के 1200 चेक वितरित

ऋषिकेश। चंदेश्वरनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदा राहत कोष से लगभग 1200 चेकों का वितरण किया। यह चेक हाल ही में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता और राहत पहुंचाने के लिए प्रदान किए गए।
अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और प्रत्येक जरूरतमंद को समय पर मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लाभार्थियों को भरोसा दिलाया कि कठिन समय में सरकार और जनप्रतिनिधि लगातार उनके साथ हैं।
मौके पर मेयर शंभू पासवान, मनोज ध्यानी, राजू शर्मा, प्रियंका यादव, किरण यादव, तेज बहादुर यादव, श्याम बिहारी, चंदू यादव, सुजीत यादवा आदि मौजूद रहे।



