
AIIMS Rishikesh Health Bulletin : ऋषिकेश। जनपद अल्मोड़ा के मरचुला के समीप हुई बस दुर्घटना के 06 घायलों को एम्स की ट्रॉमा इमरजेन्सी में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक 03 साल की बच्ची भी शामिल है। इनमें से 02 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एम्स में घायलों का हालचाल जाना है।
सोमवार सुबह जनपद अल्मोड़ा में हुई सड़क दुर्घटना के 06 घायलों को अलग-अलग समय पर हेली एम्बुलेंस से एम्स पहुंचाया गया। इनमें दीपक पुत्र सीताराम 27 वर्ष, अक्षिता भारती पुत्री प्रकाश 19 वर्ष, तुषार गुनियाल 19 वर्ष, अशोक 28 वर्ष, राहुल 22 वर्ष और एक लगभग 4 साल की बच्ची शामिल है। ट्रॉमा चिकित्सकों के अनुसार घायलों में 02 लोगों की स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है।
वहीं, दोपहर बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत घायलों का हालचाल जानने एम्स पहुंचे। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने भी घायलों की स्थिति जानी और इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।
जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को ट्रॉमा इमरजेन्सी में भर्ती किया गया है। उनका गहन उपचार किया जा रहा है। कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं।