एजुकेशननैनीताल

MBPG कॉलेज में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष चुने गए रौतेला

Haldwani News हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के सभाकक्ष में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक हुई। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की समग्र शिक्षा व उनके उद्देश्यों की प्राप्ति में सामुदायिक सहभागिता पर विचार किया गया। इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संघ की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.एनएस बनकोटी ने किया। कहा कि महाविद्यालय के उत्कृष्ट छात्र खेल एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। जिससे महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों का भी बेहतर माहौल बनता है।

भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. बीआर पंत ने अभिभावकों से वार्तालाप कर महाविद्यालय की शिक्षा पद्धति के स्तर में वृद्धि करने के लिए अभिभावकों द्वारा फीडबैक दिए जाने पर जोर दिया। प्रो. सीएस नेगी ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों के भविष्य के मार्गदर्शन के लिए आगे आते रहें।

बैठक के दौरान कई अभिभावकों ने महाविद्यालय में ड्रेस कोड लागू करने, महिला वॉशरूम की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और पुस्तकालय में हर विषय की पुस्तक उपलब्ध कराने संबंधी अनेक सुझाव दिए।

शिक्षक-अविभावक संघ की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें जगमोहन रौतेला को अध्यक्ष, भगवती तिवारी को उपाध्यक्ष और ईश्वर पलड़िया को संयुक्त सचिव चुना गया। जगमोहन रौतेला ने भरोसा दिलाया कि वे महाविद्यालय के पठन-पाठन के माहौल को और बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे।

संयोजक डॉ. उर्वशी पांडे ने कार्यक्रम के आरंभ में शिक्षक-अभिभावक संघ की रूपरेखा, उद्देश्य और कार्यों से अवगत कराया। बैठक में संघ की महाविद्यालय समिति के सदस्य डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा, डॉ. अनुराधा बिष्ट, डॉ. प्रियंका तिवारी, डॉ. हेमलता दानू, डॉ. मीणा त्रिपाठी, डॉ. आशा त्रिपाठी, डॉ. नीलम धर्मशक्तू, डॉ. महिपाल कुटियाल, प्रो. कमरुद्दीन, प्रो. बीआर पंत, प्रो. महेश कुमार, प्रो. सीएस जोशी, प्रो. प्रभा पंत, प्रो. प्रेम प्रकाश, प्रो. नीता पांडे, डॉ. दीपा गोबाड़ी, डॉ. ज्योति टम्टा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button