Rishikesh Assembly 2022: ऋषिकेश। कांग्रेस महानगर कार्यालय में पूजा अर्चना के साथ वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने नारियल तोड़ कर पार्टी प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के चुनाव प्रचार की विधिवत शुरूआत हुई। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मौन रखकर उनका स्मरण भी किया गया। इस दौरान रमोला ने कहा कि 15 सालों में भाजपा ने ऋषिकेश की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है।
रविवार को भरत मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक हर्षवर्धन शर्मा, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, दीप शर्मा, सीए हरी रतूड़ी और व्यापारी सूरज गुल्हाटी व राजीव मोहन अग्रवाल ने नारियल तोड़ कर प्रचार कार्यलय का शुभारम्भ किया। इस दौरान जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ऋषिकेश को अपना गढ़ मानने वाली भाजपा विकास के नाम पर सब्जबाग दिखाकर क्षेत्र की जनता को पिछले 15 वर्षों से ठग रही है। लेकिन अब जनता उसकी असलियत को जान चुकी है। इस बार भाजपा का विदा होना तय है।
महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत ने बताया कि विधानसभा चुनाव से जुड़ी गतिविधियां इसी कार्यालय से संचालित होंगी। कार्यकर्ता एकजुटता के साथ शहर से गावों तक पहुंच कर जनता को कांग्रेस का घोषणा पत्र, रीति-नीति को पहुंचाने का काम करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की कार्यालय शुरू होने से आपस में संवाद कायम करने में आसानी होगी। उन्होंने मिशन 2022 के लिए कमर कसने की अपील की।
मौके पर डॉ. केएस राणा, दीप शर्मा, विजयपाल सिंह रावत, मदनमोहन शर्मा, पार्षद शंकुतला शर्मा, राधा रमोला, विजय लक्ष्मी शर्मा, सरोज देवराननी, मधु जोशी, उमा ओबराय, विमला रावत, वीरेंद्र सजवाण, शैलेन्द्र बिष्ट, लल्लन राजभर, परमेश्वर राजभर, शैलेन्द्र राजभर आदि मौजूद रहे।