![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/10/pithsain-01-oct-2021-1.jpg)
शिखर हिमालय डेस्क
पीठसैंण। वीर चंद्रसिंह गढ़वाली की जन्मस्थली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई। कहा कि धामी को आखिरी ओवर में उतारा गया है, वह धाकड़ बल्लेबाज हैं।
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी देश या राज्य की नियति का फैसला वहां की सरकार की नियत से तय होता है। पुष्कर सिंह धामी ने बिल्कुल सही नारा दिया है कि सरकार का दृढ़ इरादा, बातें कम काम ज्यादा। बातें कम होनी चाहिए लेकिन काम ज्यादा होना चाहिए।
उन्हांने कहा कि वह धामी को उनकी छात्र राजनीति के दिनों से ही जानते हैं। उनके पास ऊर्जा और क्षमता के साथ कुछ कर गुजरने का जज्बा भी है। बोले- क्रिकेट की भाषा में कहें तो 20-20 के मैच में धामी को आखिरी ओवर में उतारा गया है। वह धाकड़ बल्लेबाज हैं। उत्तराखंड के लोगों की उनसे बहुत उम्मीदें हैं। विश्वास है वह खरा उतरेंगे।
वहीं, रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उत्तराखंड हर क्षेत्र में आगे बढे, देश के अग्रणी राज्यों में हमारे राज्य का नाम हो इसके लिये वे निरंतर प्रयासरत हैं।