स्वागत द्वार का लोकार्पण, गलियों में लगेंगे साइन बोर्ड
रायवाला/ऋषिकेश (चित्रवीर क्षेत्री)। ग्रामसभा प्रतीतनगर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवनिर्मित स्वागत द्वार का विधिवत लोकार्पण किया गया। इसके बाद जल्द ही गांव में गलियों और चौराहों पहचान और नंबर वाले साइन बोर्ड भी लगाएं जाएंगे।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर महन्त मेडिकल के पास इंट्री पर नवनिर्मित स्वागत द्वार का ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल और पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष हुकुम सिंह जड़धारी ने संयुक्त रूप से किया। अनिल कुमार ने बताया कि हाट बाजार के जीर्णोद्धार का काम भी अंतिम चरण में है। जल्द ही गांव की गलियों और चौक चौराहों समेत सड़कों के नामांकरण वाले साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। भाजपा श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत स्तर पर विकास कार्यों का विशेष ध्यान दे रही है।
इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान बीरेंद्र सिंह, उपप्रधान अंजना अनिल चौहान, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, ज्योति जुगलान, युवक मंगल दल अध्यक्ष विपिन कुकरेती, ईको विकास समिति के अध्यक्ष मुकेश भट्ट, पंचायत सदस्य अजय गिहार, मनीष शर्मा, सपना गोसाईं, सत्यपाल सैनी, राजकुमार गोस्वामी, अरुण कर्णवाल, देवेन्द्र जोशी, पुराण सिंह रावत, अनिल डबराल, आशु सैनी आदि मौजूद थे।