रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट)। नेपालीफार्म के समीप तीनपानी फ्लाईओवर के नीचे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण फ्लाईओवर से गिरना माना जा रहा है।
रायवाला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाने को तीनपानी स्थित फ्लाईओवर के नीचे पानी में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि युवक के पास से आधार कार्ड, पेन कार्ड और ई-श्रम कार्ड मिला है। जिसके आधार पर युवक की शिनाख्त राजेश कुमार (42) पुत्र आनंद सिंह प्रधान, निवासी गढ़ी डाकरा, देहरादून के रूप में हुई है।
बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक फ्लाइओवर से गिरा प्रतीत हो रहा है। मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही होगा। बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस दौरान मौके पर छिद्दरवाला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलविन्दर सिंह लाल्ला, हरीश कक्कड़, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, उपनिरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, नीरज त्यागी, कांस्टेबल सलेख चन्द आदि मौजूद थे।