रिजर्व पार्क के संविदाकर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से लंबित मांगों का समाधान करने की मांग

रायवाला (शिखर हिमालय)। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने उपनल में समायोजन और पीएफ फंड खाते में जमा करने की मांग उठाई है।
पार्क के गौहरी वनरेंज कार्यालय परिसर में संविदाकर्मियों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। बताया कि कई महीनों से पीएफ फंड उनके खाते में जमा नहीं किया जा रहा है। वहीं, वनमंत्री के निर्देश के बाद भी उन्हें उपनल में समायोजित करने में रुचि नहीं दिखाई जा रही है। जिसके चलते उन्हें समस्याओं से जुझना पड़ रहा हे।
कर्मचारियों का कहना है कि विभाग के खिलाफ उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है। जल्दी ही उनकी मांगों का समाधान नहीं निकला तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पार्क निदेशक की होगी।
इसबीच धरनास्थल पर पहुंची जिला पंचायत सदस्य उमरोली यमकेश्वर आरती गौड़ ने इस बाबत वनमंत्री हरक सिंह रावत को दूरभाष से जानकारी दी, साथ ही समाधान की गुहार लगाई। बताया कि संविदाकर्मियों की जायज मांगों को पूरा कराया जाएगा। इस मामले में वनमंत्री से वार्ता के लिए समय मिला है।
धरना में प्रमोद कुमार, दीपक सिंह, कृष्ण कुमार, अमन, विनोद, रामप्रसाद कुकरेती, दीपक, अजय, इंतजार अहमद, साहिल, अनिल सिंह, गुलाम रसूल, महेंद्र प्रसाद, विपिन, उत्तम सिंह, बलवंत सिंह, मयंक शर्मा, राहुल नौटियाल, आशीष गौड़ आदि शामिल थे।