यात्रा-पर्यटन

बदरीनाथः पंच पूजा के दूसरे दिन आदि केदारेश्वर के कपाट बंद

Badrinath News : बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दूसरे दिन आदि केदारेश्वर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधानपूर्वक बंद किए गए। बदरीनाथ मंदिर के कपाट 17 नवंबर को बंद किए जाएंगे।

गुरुवार को पंच पूजाओं के दूसरे दिन दोपहर में भगवान बदरीविशाल की भोग आरती के बाद आदि केदारेश्वर मंदिर में रावल अमरनाथ नंबूदरी ने पके चावलों का भोग अन्नकूट चढ़ाया। इस दौरान आदि केदारेश्वर शिवलिंग को पके चावलों के भात से ढ़का गया। पूजा-अर्चना के बाद ने अपराह्न दो बजे मंदिर के कपाट बंद किए गए। इसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट भी बंद किए गए।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि पंचपूजा के तीसरे दिन शुक्रवार को वेद पुस्तकों और खडग-पुस्तक की पूजा अर्चना के साथ ही वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जाएगा।

इस मौके पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, पुजारी किशोर भट्ट, यमुना प्रसाद डंगवाल, विपिन तिवारी, राजेंद्र चौहान, सूर्यराग नंबूदरी, कुलदीप भट्ट, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, राजेंद्र असवाल, विजय प्रकाश, भारत मेहता, रघुवीर पुंडीर, राजेश नंबूदरी, श्याम बाबा, भगवती सेमवाल, दर्शन कोटवाल, विकास सनवाल, योगेश्वर पुरोहित, हरीश जोशी, यशवंत मेहता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!