पौड़ी गढ़वाल

गुलदार के हमले में ग्रामीण की मौत, शूटर तैनात

मौके पर पहुंचे डीएम, विधायक, ग्रामीणों ने जताया रोष

पौड़ी। जनपद के चवथ ग्राम पंचायत अंतर्गत गजल्ड (गजेंद्रपुर) गांव में गुरुवार सुबह गुलदार के हमले में एक ग्रामीण की मौत से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा।

गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे गुलदार के हमले में राजेन्द्र नौटियाल (45) पुत्र बच्ची राम नौटियाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जिला प्रशासन और वन विभाग की टीमें तुरंत गांव पहुंचीं। वन विभाग की रैपिड रेस्पॉन्स टीम के 16 सदस्य पिंजरा और आवश्यक उपकरणों के साथ गश्त में जुट गए।

कुछ देर बाद जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, विधायक राजकुमार पोरी व अन्य अधिकारी भी गांव पहुंचे। डीएम ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का भरोसा दिया। बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से गुलदार को शूट करने की अनुमति मिल चुकी है। दोपहर करीब तीन बजे तक शूटर मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने के प्रयास चलते रहे।

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों रहेगी छुट्टी
बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए संकुल ढाण्डरी, बाड़ा और चरधार क्षेत्र के कक्षा 01 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में 5 और 6 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

पीड़ित परिवार को मिलेंगे 10 लाख रुपये
वन विभाग के अनुसार सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है। वहीं, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी व वन विभाग को पशुपालन विभाग के माध्यम से पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए गए। मौके पर डीएफओ अभिमन्यु सिंह, एसडीओ फॉरेस्ट आयशा बिष्ट भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!