बच्चों ने वर्ड वाचिंग से जाना पक्षियों को पहचानना
पर्यटन विभाग ने खिर्सू क्षेत्र में आयोजित किया बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम

पौड़ी। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में पर्यटन विभाग के तत्वावधान में विकासखंड खिर्सू के आसपास के हरे-भरे जंगलों में बर्ड वॉचिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के 40 स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह की सुनहरी धूप और जंगल की हरियाली के बीच बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान बर्ड प्रशिक्षक अजय शर्मा ने बच्चों को विभिन्न पक्षियों की पहचान, उनकी आवाज़, उड़ान की शैली और पारिस्थितिकी तंत्र में उनके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में अनेक प्रकार की पक्षी प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें कई दुर्लभ और प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रकृति के प्रति जिज्ञासा और संवेदनशीलता विकसित करना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
जंगल में बच्चों ने बुलबुल, टिटहरी, ड्रोंगो, नीलकंठ और कठफोड़वा जैसे पक्षियों को देखकर काफी उत्साह व्यक्त किया। स्कूली बच्चों ने दूरबीन की मदद से पक्षियों की पहचान भी की।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने कहा कि बर्ड वॉचिंग जैसी गतिविधियाँ बच्चों में प्रकृति और पर्यावरण के प्रति लगाव बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि खिर्सू क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता, स्वच्छ वातावरण और पक्षी विविधता के लिए प्रसिद्ध है। विभाग का उद्देश्य ऐसे आयोजनों के माध्यम से ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदाय को प्रकृति संरक्षण से जोड़ना है।
उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग आगे चलकर खिर्सू व आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से बर्ड वॉचिंग, ट्रैकिंग और नेचर वॉक कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि विद्यार्थी और पर्यटक दोनों ही उत्तराखंड की समृद्ध प्राकृतिक धरोहर को करीब से समझ सकें।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अनिल भंडारी, गढ़वाल मंडल विकास निगम के मैनेजर राय चंद, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद डबराल, पर्यटन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी विमल, प्रीतम सिंह नेगी, रितेश, जमन और क्षेत्र के स्कूली बच्चे मौजूद रहे।


