महिला समूहों को सीसीएल से जोड़ने के लिए विशेष अभियान

पौड़ी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने और सीसीएल (कैश क्रेडिट लिमिट) स्वीकृति व वितरण की प्रगति में तेजी लाने के उद्देश्य से जिले में 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक विकासखंडवार बैंक ऋण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) पौड़ी, विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के लंबित ऋण आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक शाखाएं शिविर अवधि के दौरान पात्र समूहों के ऋण स्वीकृत एवं वितरित कर अधिक से अधिक समूहों को सीसीएल सुविधा उपलब्ध कराएं।
उपाध्याय ने खंड विकास अधिकारियों और शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वे जारी रोस्टर के अनुसार शिविरों के आयोजन को सुनिश्चित करें और शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए सक्रिय सहयोग दें। साथ ही, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पौड़ी को यह भी निर्देश दिये गए हैं कि वे सभी बैंक नियंत्रकों और शाखा प्रबंधकों को शिविरों के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।
इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय रूप से और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है।



