नयार घाटी फेस्टिवल से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
जिलाधिकारी पौड़ी ने तैयारियों की समीक्षा की, दिए जरूरी निर्देश

पौड़ी। नयार नदी घाटी को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से प्रस्तावित तीन दिवसीय नयार घाटी फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी तैयारियों को निर्धारित समय पर पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि नयार घाटी क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं, जिन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इस फेस्टिवल को प्रभावी मंच के रूप में विकसित किया जा रहा है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में एमटीवी बाइकिंग, कयाकिंग, पैराग्लाइडिंग और एंगलिंग आदि साहसिक गतिविधियों को शामिल करने पर अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की। कहा कि फेस्टिवल से न केवल पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
जिलाधिकारी ने एसडीएम पौड़ी और सतपुली को संपूर्ण रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिया। बच्चों के लिए विशेष साहसिक गतिविधियां आयोजित करने पर जोर दिया। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने सेफ्टी ऑडिट कराने और केवल प्रमाणित प्रशिक्षकों से ही एडवेंचर गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।
साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं, यातायात, झाड़ी कटान, पेयजल, विद्युत, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था को व्यवस्थित करने को भी कहा। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को पंजीकरण पोर्टल तैयार करने और फेस्टिवल के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
फेस्टिवल में स्थानीय उत्पादों के स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मुख्य आकर्षण रहेंगे। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, मुख्य कोषाधिकारी नमिता सिंह, जिला मत्स्य प्रभारी अभिषेक मिश्रा, जिला विकास एवं पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, एआरटीओ मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।



