खिर्सूः बहुउद्देशीय शिविर में लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में विकासखंड खिर्सू में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
सोमवार को खिर्सू में शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अनिल भंडारी ने किया। जिसमें पशुपालन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व ओर वन विभाग ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। वहीं स्वयं सहायता समूह, ग्रामोत्थान परियोजना व एनआरएलएम के माध्यम से स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों की बिक्री भी की गई। इस दौरान दिव्यांगजनों को 11 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही जरूरतमंदों को 8 कान की मशीनें, 3 छड़ियां व 1 वॉकर प्रदान किया गया।
खंड विकास अधिकारी अमित बिजल्वाण ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविरों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
मौके पर ज्येष्ठ उप प्रमुख नितिन रावत, सहायक खंड विकास अधिकारी विनोद रेवाड़ी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पंकज मैंदोली, ग्राम विकास अधिकारी कुंदन पुंडीर आदि मौजूद रहे।



