Pauri: बच्चों की सुरक्षा को बनाएं प्रभावी एस्कॉर्ट व्यवस्थाः DM

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने जिला सभागार में सभी विकासखंडों के शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक कर बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने घर से स्कूल तक छात्रों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एस्कॉर्ट व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि नोडल विभाग के तौर पर शिक्षा विभाग सभी अन्य विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर सुरक्षा उपायों की निगरानी करेगा। उन्होंने उन विद्यालयों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने को कहा, जहां एस्कॉर्ट व्यवस्था की सबसे अधिक आवश्यकता है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्राम प्रहरियों और वन विभाग के सहयोग से संवेदनशील मार्गों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वन विभाग द्वारा चिह्नित अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों के लिए अब तक 2640 किलो चारा वितरित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने वन विभाग को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने और पंचायती राज विभाग को स्कूल मार्गों एवं आसपास की झाड़ियों की तत्काल कटान कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने शिक्षकों को भी बच्चों के साथ एस्कॉर्ट के रूप में चलने के निर्देश देते हुए संबंधित कर्मचारियों की जिम्मेदारियां स्पष्ट करने को कहा। जहां आवश्यकता हो, वहां सोलर लाइट लगाने के प्रस्ताव शीघ्र भेजने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को भी कहा गया। साथ ही सभी खंड शिक्षाधिकारियों को संवेदनशील विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को राजस्व विभाग, ग्राम प्रहरियों, बीडीओ, एडीओ पंचायत और संबंधित विभागों के साथ बैठक कर अंतर विभागीय समन्वय मजबूत करने को कहा। यह भी स्पष्ट किया कि कम छात्र संख्या वाले क्षेत्रों में अस्थायी रूप से गांव के विद्यालय संचालित किए जा सकते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, सीओ तुषार बोरा, एसडीओ वन आयशा बिष्ट सहित सभी खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।



