उत्तराखंडचुनावसियासत

लीक से हटकर: जब विरोधी कैंप के कार्यालयों में पहुंचे अमरेंद्र

Uttarakhand Election 2022: चुनावों में आमतौर पर प्रतिद्वंदियों से परहेज किया जाता है। उनके प्रत्याशियों तो दूर अब समर्थकों तक से दूरी बनाकर चलने का चलन रहा है। लेकिन धनौल्टी विधानसभा (Dhanaulti Assembly) में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमरेंद्र बिष्ट (Amarendra Bisht) ने एक नई राह बनाई है। अमरेंद्र ने न सिर्फ जनता से बल्कि अपनी विरोधी पार्टियों के कार्यालय में पहुंचकर वोट अपील के अलावा क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन भी मांगा। अमरेंद्र के इस कदम को सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिल रही है।

धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के नैनबाग में जनसंपर्क के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमेन्द्र बिष्ट प्रतिद्वंतिता को दरकिनार कर भाजपा और कांग्रेस के कार्यालयों में पहुंचे और उनके कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन मांगा। उनकी इस पहल को भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी राजनीतिक सुचिता की पहल बताया।

अमेन्द्र ने इसबीच भाजपा और कांग्रेस के कार्यालयों में कार्यकर्ताओं के साथ धनोल्टी के भविष्य को लेकर चर्चा भी की। कहा कि वह अपनी पार्टी के लिए भले ही निष्ठा के साथ काम करें, लेकिन धनोल्टी के विकास के लिए वह उन्हें वोट और समर्थन दें। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि राजनीतिक सुचिता के इस कदम की अनदेखी किसी के लिए भी आसान नहीं होगी। अमेन्द्र बिष्ट की इस पहल की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा है। लोगों ने इसे लीक से हटकर कदम बताया। लोग लिखते हैं कि लोकतंत्र में ऐसी ही पहल की जरूरत है। निश्चित ही धनोल्टी के विकास के लिए यह प्रयास कामयाब साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button