देहरादून

मानसून के दौरान 24 घंटे अलर्ट रहें अधिकारीः सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य आपतकालीन परिचालन केन्द्र में विभिन्न क्षेत्रों में हो रही वर्षा की जानकारी ली। साथ ही अगले दो महीने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए। सीएम ने मानसून अवधि में नियमित रूप से ग्राउंड पर व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारियों को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। कहा कि श्रद्धालुओं के लिए भोजन, दवाइयों और बच्चों के लिए दूध और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अत्यधिक बारिश की संभावनाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर अगले 24 घंटे के लिए चारधाम यात्रा को रोका गया है।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि नदियों और गदेरे के आसपास और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। सुनिश्चित करें कि जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां पर लोग सुरक्षित स्थानों पर हों।

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट क्षेत्र में बादल फटने की वजह से मिसिंग मजदूरों के सर्च और रेस्क्यू अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए। 29 मजदूरों में से 20 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन का सर्च अभियान जारी है, दो शवों को निकाल लिया गया है। सीएम ने रुद्रप्रयाग बस हादसे में लापता लोगों की खोजबीन कार्यों में और तेजी लाने को कहा।

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जनपदों में गर्भवती महिलाओं का डाटा बेस बनाने, सितंबर माह तक जिन महिलाओं का डिलीवरी होनी है, उनका नियमित अपडेट रखने, उन्हें प्रसव पूर्व अस्पतालों तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जच्चा और बच्चा की सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रभावी कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने बैठक में जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्रों में बारिश, सड़कों की स्थिति और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द खुलवाने की व्यवस्था की जाए। संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी और अन्य आवश्यक उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिन क्षेत्रों में नदी, नाले, गदेरे रास्ते बदल सकते हैं, ऐसे क्षेत्रों में आवश्यकता पड़ने पर चैनलाइजेशन और अन्य प्रबंधन जो सुरक्षात्मक दृष्टि से हो सकते हैं, किये जाएं।

मौके पर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, विनोद कुमार सुमन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद स्वरूप, राजकुमार नेगी और जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button