ऋषिकेश

श्यामपुर ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ

ऋषिकेश। श्यामपुर ई रिक्शा एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने विधिवत शपथ ग्रहण की। इस दौरान मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने ई-रिक्शा संचालकों की समस्याओं के निराकरण में सहयोग की बात कही। अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि शासनस्तर पर लंबित मांगों के लिए कार्य किया जाएगा।

मंगलवार को सत्यनारायण मंदिर परिसर में श्यामपुर ई-रिक्शा एसोसिएशन की ओर से शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई। कहा कि ई-रिक्शा यातायात का सुलभ साधन होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी बेहतर है।

इस अवसर पर अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील लखेड़ा, उपाध्यक्ष उमेश जोशी, महासचिव देवानंद बर्थवाल, सचिव मोहनलाल कुकरेती, सहसचिव राकेश सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, उप कोषाध्यक्ष रमेश रणाकोटी, नारायण सिंह भंडारी, वीर सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत, सुनील बलूनी, रोहिणीधर बर्थवाल, देवेंद्र सिंह, शीशपाल सिंह ने शपथ ली।

मौके पर रायवाला व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक रावत, गौहरीमाफी के पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल, खदरी की पूर्व प्रधान सुनीता रावत, डॉ. कृपाल सिंह रावत सरोज, पूर्व बीडीसी गुमानीवाला वीर सिंह नेगी, कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज गुसाईं, युकां अध्यक्ष गौरव राणा, सोहनलाल रतूड़ी, देवीप्रसाद व्यास, डीलक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डग, गढ़वाल टैक्सी एसोसिएशन के सचिव विजेंद्र कंडारी, कुंवरपाल रावत, अच्छू सिंह, कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव कमलेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, निर्मला देवी, वीरेंद्र नौटियाल, योगराज दत्त नौटियाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button