जीआईसी आईडीपीएल में मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में राष्ट्रीय सेवा योजना का 53वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वच्छता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, एशियन कराटे चैंपियन रजत पदक विजेता शिवानी गुप्ता को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद विपिन पंत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करती है। एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने सर्वांगीण विकास करने में सफल रहते हैं। पार्षद विजयलक्ष्मी रावत ने कहा कि सेवा ऐसा कार्य है जिसके द्वारा हम सेवा के साथ साथ समाज मैं फैली कुरीतियों को भी दूर किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहां कि स्वयंसेवी चयनित ग्राम के साथ विद्यालय के रखरखाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्वच्छता कार्यक्रमों में उनकी हमेशा अग्रणीय भूमिका है। कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह ने कहा कि देश में विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी कार्य करते हैं।
इस दौरान स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गढ़वाली, हरियाणवी, पंजाबी नृत्यों के साथ ही स्वच्छता विषयक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल, गगनदीप सिंह, मनोज गुप्ता, श्याम सुंदर रयाल, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, धीरेंद्र रांगड़, मोनिका रौतेला, ज्योति, किरण लोहानी, सरोज लोचन, इंदु नेगी, रश्मि सजवान, लता अरोड़ा, सुशील सैनी, हरेंद्र राणा, सुशील रावत, सूरज मणि आदि मौजूद रहे।