दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप WhatsApp जल्द ही कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। खासकर एक ऐसा फीचर जिसमें ग्रुप एडमिन को ग्रुप में मैसेज डिलीट करने का अधिकार मिले जाएगा। तब ग्रुप में आपत्तिजनक मैसेज को आसानी से हटाया जा सकेगा।
Wabetainfo की जानकारी के अनुसार WhatsApp ग्रुप एडमिन को मैसेम डिलीट करने का अधिकार दे रहा है। ग्रुप में किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। नया फीचर WhatsApp के बीटा वर्जन 2.22.1.1 में आएगा।
इस फीचर के आने पर ग्रुप एडमिन जब किसी मैसेज को डिलीट करेगा तो ग्रुप के अन्य सदस्यों की स्क्रीन पर This was removed by an admin का मैसेज शो होगा। ग्रुप में एक से ज्यादा एडमिन होने पर भी यह फीचर काम करेगा। सभी ग्रुप के बाकी सदस्य के मैसेज डिलीट कर सकेंगे।
इसके अलावा WhatsApp अपने In app camera को भी अपडेट करने जा रहा है। जिसके बाद यूजर खींची जा रही फोटो को बड़ी कैमरा स्क्रीन पर देख सकेंगे। व्हाट्सएप में जल्द ही कैमरे में ऊपर दिख रहे flash options और नीचे देख रहे gallery options की जगह भी बदल सकती है।
WhatsApp नए beta अपडेट में वॉइस मैसेज भेजने वाले लोगों के लिए भी जल्द ही Audio preview option भी लाने वाला है। इसमें यूजर ऑडियो मैसेज भेजने से पहले उसे खुद सुन भी सकेगा।