युवक ने बेरहमी से 3 महिलाओं को दी मौत, फरार

Triple murder in Gangolihat Pithoragarh : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर की खबर है। एक युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों (तीनों महिलाएं) की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व पुलिस हत्या के कारणों को खंगालने में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगोलीहाट तहसील के बुर्शम गांव में एक युवक अपनी ताई, ताई की बेटी और बहू को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी युवक फरार है। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। मिली। सूचना के बाद पुलिस और राजस्व मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी संतोष राम ने किसी धारदार हथियार से ताई हेमंती देवी (70), चचेरे भाई की पत्नी रमा देवी (26) और चचेरी बहन माया देवी (24) की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी संतोष राम अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया।
मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस और रेगुलर पुलिस शवों को कब्जे में लेने के बाद पंचनाम भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के थाना, चौकी, बैरियर को को अलर्ट कर दिया है। बताया ज रहा है कि आरोपी संतोष राम का ताऊ के परिवार से पहले से झगड़ा था।