नैनीताल

Nainital: घोड़ा लाइब्रेरी महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

₹114 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

कालाढूंगी (नैनीताल)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोटाबाग में दो दिवसीय ‘घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पच्छयाण महोत्सव’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए ₹114 करोड़ से अधिक की लागत से 12 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसंस्कृति, पुस्तकों और प्रकृति को जोड़ने का घोड़ा लाइब्रेरी का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। यह पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा और पुस्तक संस्कृति पहुंचाने का एक अभिनव मॉडल है, जिसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की है। उन्होंने घोड़ा लाइब्रेरी की युवा टीम और इसके प्रेरक शुभम बधानी को बधाई दी। कहा कि यह पहल केवल किताबें पहुंचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के सपनों को दिशा देने का सशक्त माध्यम बन रही है।

पुस्तकों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पुस्तकों को केवल परीक्षा तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र और मार्गदर्शक होती हैं, जो जीवन में सही दिशा दिखाती हैं।

विकास और सांस्कृतिक संरक्षण पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। शहरों से लेकर दूरस्थ गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। साथ ही राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर भी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मानसखंड के पौराणिक मंदिरों के पुनरोद्धार का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में कोटाबाग के तोक भटकानी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण किया गया है।

शिक्षा सुधार और युवाओं के लिए अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नई शिक्षा नीति लागू कर शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाया गया है। सभी सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें लागू की गई हैं और कक्षा 1 से 12 तक निःशुल्क पुस्तकें दी जा रही हैं। प्रदेश में 226 विद्यालय पीएम विद्यालय के रूप में विकसित किए जा रहे हैं, जबकि 500 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं संचालित हैं। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर परं सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्या, दीवान सिंह बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट, मेयर गजराज बिष्ट, डीएम ललित मोहन रयाल, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!