विंटर लाइन कार्निवाल पर्यटन और लोकसंस्कृति का अनूठा संगमः धामी
मुख्यमंत्री ने मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का किया विधिवत शुभारंभ

Mussoorie Winter Carnival 2022 : विश्व प्रसिद्ध मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2022 का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधिवत शुभारंभ किया। कहा कि यह कार्निवाल पर्यटन और लोक संस्कृति का अनूठा संगम है। कहा कि हम पर्यटन तथा पर्यटक दोनों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नित नई योजनाओं को लागू कर रहे हैं।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्निवाल के शुभारंभ पर अपने संबोधन में कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य से लकदक उत्तराखंड के हर क्षेत्र एक विशेष ऊर्जा समाहित है। नववर्ष के करीब मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन देश-विदेश के पर्यटकों और विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। विंटर लाइन कार्निवाल से राज्य के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी का विश्व पर्यटन मानचित्र पर विशिष्ट पहचान राज्य के लिए गौरव की बात है। हर साल लाखों पर्यटक मसूरी पहुंचते हैं। कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। आशा है कि पर्यटक देवभूमि उत्तराखंड के इस महोत्सव की आनंदित स्मृतियों को अपने साथ लेकर जाएंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग सैलानी मौजूद रहे।