मुनिकीरेतीः स्वच्छताकर्मियों ने भरे सस्ती दरों के इंश्योरेंस फार्म

ऋषिकेश। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से स्वच्छता कार्मिकों को बीमा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विशेष शिविर आयोजित किया गया।
पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और ईओ अंकिता जोशी के निर्देश पर नई टिहरी के अग्रणी बैंकों के सहयोग से पालिका सभागार में बीमा शिविर आयोजित किया गया। लीड बैंक अधिकारी मनीष मिश्रा ने स्वच्छता कार्मिकों को विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के कार्मिक मात्र 20 रुपये वार्षिक प्रीमियम में बीमा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के लिए 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम निर्धारित है। इसके अतिरिक्त अटल पेंशन योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी भी दी गई।
शिविर में विभिन्न बैंक अधिकारियों ने मौके पर ही कार्मिकों के इंश्योरेंस फार्म भरकर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया। कार्यक्रम में सैनेट्री इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान, बैंक अधिकारी हेमलता नेगी, मयंक रावत, भाव्या जैन, संदीप कुमार, तनु कपूर, प्रदीप उनियाल, विनोद सिंह, सृष्टि प्रसाद, रिंकी भंडारी, प्रीति बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, राजू, महिपाल, मायाराम, बाबू सिंह, मुकुल आदि मौजूद रहे।



