गांधी व शास्त्री जयंती पर सफाई मित्र हुए सम्मानित
नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा स्वच्छोत्सव कार्यक्रम आयोजित

ऋषिकेश। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने “स्वच्छता ही सेवा-2025 स्वच्छोत्सव” कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर सफाईकर्मियों और स्वच्छता में योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया।
गुरुवार को मुनिकीरेती स्थित योगा पार्क में आयोजित समारोह का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ने किया। पालिकाध्यक्ष ने नगरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और मुनिकीरेती-ढालवाला को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ने कहा कि योग और अध्यात्म के लिए प्रसिद्ध इस क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी विचारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहयोग के लिए एडवोकेट रमाबल्लभ भट्ट, पेंशनर्स संगठन अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हृदयराम सेमवाल, गुरुप्रसाद बिजल्वाण, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, पर्यावरण मित्र और स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मौके पर सभासद विनोद सकलानी, सचिन रस्तोगी, बृजेश गिरी, अजय रमोला, सचिदानंद पैन्यूली, मुनेश कुमार, रामकृष्ण पोखरियाल, पुनीता झल्डियाल, अनुपमा बडोला, विवेक भंडारी, संजय सिंह, अनुज, आकाश कैंतूरा, अमित नेगी आदि मौजूद थे।