कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों में परोसी जा रही थी होटल में शराब
तपोवन में एक होटल मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस ने अन्य को किया ताकीद

Crime News : मुनिकीरेती/ऋषिकेश। पुलिस ने तपोवन क्षेत्र स्थित एक होटल में ग्राहकों को शराब परोसते हुए रंगे हाथ पकड़ा। होटल में शराब परोसे जाने की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने इस मामले में होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक तपोवन क्षेत्र स्थित होटल अनप्लैंड में शराब परोसे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। कई बार चेकिंग की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं आया। जिसपर रेकी के लिए सादे कपड़ों में तीन टीमें बनाई गई। रेकी के दौरान होटल में कोल्ड ड्रिक्स की बोतलों में शराब परोसा जाने का ख्ुलासा हुआ।
बताया गया कि होटल संचालक ग्राहकों की डिमांड पर वॉकी-टॉकी के जरिए गोदाम से शराब की डिलीवरी कराता था। इसके लिए होटल के पास कोई लाइसेंस नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी होटल मैनेजर मिहुल (24) निवासी गाजियाबाद हाल पता लक्ष्मणझूला रोड तपोवन को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत किया।
पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर होटल संचालकों से पुलिस एक्ट में जुर्माना वसूल किया। साथ ही क्षेत्र के होटल, लॉज और रेस्टोरेंट संचालकों को बिना लाइसेंस शराब न परोसने को ताकीद भी की। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, एसएसआई योगेश चंद्र पांडेय, एसआई प्रदीप रावत (चौकी प्रभारी तपोवन), जितेंद्र कुमार, हेड कॉस्टेबल शेर सिंह, कांस्टेबल अरविंद, देवराज और पंकज शामिल थे।