मुनिकीरेतीः G20 की तैयारियों के लिए पालिका ने किए रात-दिन एक
निकाय क्षेत्र में तीन पालियों में की जा रही है लगातार सफाई
मुनिकीरेती/ऋषिकेश। G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर नगरपालिका प्रशासन रात-दिन एक किए हुए है। पालिका क्षेत्र में तीन पालियों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि निकाय क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।
अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर निकाय की सफाई टीम ने गंगोत्री हाईवे पर ओणी मार्ग से भद्रकाली तिराहा, भद्रकाली तिराहा से पीडब्लूडी तिराहा, पीडब्लूडी तिराहे से तपोवन चौक, तपोवन चौक से बाईपास रोड, आस्था पथ व घाट, पीडब्लूडी तिराहा से मधुबन आश्रम तिराहा, मधुबन आश्रम तिराहा से जानकी झूला व कैलाश गेट, ढालवाला बाईपास मार्ग से भद्रकाली तिराहे को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में लगी है।
सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि G-20 समिट के लिए निकाय क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए सुबह, दिन और रात में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए मुहानों पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है। बताया कि मुख्य मार्ग में पसरे अतिक्रमणों को हटा दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।