ऋषिकेशखेल

Sports: टग ऑफ वार खेल में स्कूली बच्चों ने दिखाया दमखम

दो दिवसीय प्रतियोगिता संपन्न, अमर ज्योति, दून पब्लिक, होली एंजल स्कूल रहे विजेता

Tug Of War Game : ऋषिकेश। स्व. लाल कुमार थापा मेमोरियल अंतरविद्यालय टग ऑफ वार प्रतियोगिता के अंडर 13 में अमर ज्योति स्कूल अंडर 15 में दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और अंडर 17 में होली एंजल की ए टीम ने अपने दमखम के बूते ट्रॉफी पर कब्जा किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 27 टीमों ने प्रतिभाग किया।

गुमानीवाला स्थित मनसा देवी स्थित देवभूमि पब्लिक स्कूल में आयोजित टग ऑफ वार (रस्साकशी) प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी, स्कूल के प्रबंधक दीपक बिष्ट, प्रधानाचार्या सीता बिष्ट और उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र भट्ट ने किया। समापन पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अतिथियों ने कहा कि नई पीढ़ी को शारीरिक और मानसिक मजबूती के लिए रस्साकशी का खेल खेलना चाहिए। उन्होंने खासकर बालिकाओं को मजबूत होने की सीख भी दी।

टग ऑफ वार प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली गई। अंडर 13 में 8 स्कूलों के बीच 15 मैच खेले गए। जिसमें अमर ज्योति स्कूल ने भट्टोंवाला ने अमर ज्योति बाईपास श्यामपुर की टीम को शिकस्त दी। अंडर 15 में 8 स्कूलों के बीच 15 मैच खेले गए। जिसमें दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने अमर ज्योति भट्टोंवाला हराया। अंडर 17 में 11 स्कूलों के बीच 22 मैच खेले गए। जिसमें होली एंजल स्कूल छिद्दरवाला की ए टीम ने होली एंजेल की बी टीम को परास्त किया। तीसरे स्थान पर आरपीएस स्कूल रहा।

इस दौरान शेर सिंह थापा, अनिकेत प्रजापति, कुलवीर सिंह और पूनम चौहान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मौके पर पूर्व हॉकी कोच डीपी रतूड़ी, अमरदीप शर्मा, कमलेश कुकरेती, पूनम रावत, अभिषेक रागंड, सुमन जेठुडी, ज्योति कलूडा, वीरेंद्र खंडूरी, यशपाल गुसाईं, मीनाक्षी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button