Munikereti: राज्य आंदोलनकारी नेगी के निधन पर जताया शोक

ऋषिकेश। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच मुनिकीरेती ने दिवंगत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी प्रेम सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर मौन रख शोक प्रकट किया। बैठक में मंच के संचालन और भविष्य की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।
मुनिकीरेती स्थित मधुवन आश्रम में मंच के अध्यक्ष शैलेश सेमवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के संचालन, कोष, कार्यालय और भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। हालांकि कोरम कम होने के चलते संबंधित प्रस्तावों को आगामी बैठक में फिर से रखने पर सहमति व्यक्त की गई।
बैठक के समापन से पूर्व मंच के मौजूद पदाधिकारियों और सदस्यों ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत राज्य निर्माण सेनानी प्रेम सिंह नेगी के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।
मौके पर महासचिव नरेंद्र मैठाणी, सरंक्षक भारत भूषण कुकरेती, जगदीश उनियाल, विनोद बड़थ्वाल, दिलावर बिष्ट, राजीव पंवार, गुरुप्रसाद रणाकोटी, विनोद कुड़ियाल, धनेश कोठारी आदि मौजूद रहे।



