बदरी-केदार के दर्शनों को पहुंचे ‘मुकेश अंबानी’, दिया ₹5 करोड़ दान

Mukesh Ambani in Badrinath: उद्योगपति मुकेश अंबानी इसवर्ष भी बदरीनाथ और केदारनाथ धामों के दर्शनों को पहुंचे। उन्होंने आज बदरी-केदार में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपये दान किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) गुरूवार सुबह सात बजे विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनके सहयोगी भी साथ थे। सुबह आठ बजे मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने यहां भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के साथ ही गीता पाठ में भी प्रतिभाग किया। जिसके बाद वह बदरीनाथ स्थित अपने निवासी कोकिला निवास गए।
बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान दिए। इसके बाद वह केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए रवाना हुए। बता दें कि मुकेश अंबानी हर वर्ष बदरी-केदार के दर्शनों को आते रहे हैं। कई बार उनका परिवार भी दर्शनों को साथ में पहुंचा। इसबार वे अपने सहयोगियों के साथ दर्शनों के लिए आए।