
तमिलनाडु के कुन्नूर में चीफ ऑफ डिफेंस (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat) को ले जा रहे हेलीकॉप्टर MI-17 के दुघर्टनाग्रस्त होने की खबर है। हेलीकॉप्टर में उनके साथ पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी मौजूद थे।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हेलेकॉप्टर में 14 लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है। अभी तक 4 लोगों के मरने और 3 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुछ लोगों के बुरी तरह जले बताए जा रहे हैं। घायलों को वेलिंग्टन बेस में उपचार के लिए ले जाया गया है।
सेना ने हेलीकॉप्टर के क्रैश होने और उसमें CDS बिपिन रावत के सवार होने की पुष्टि की है। मीडिया में बताया जा रहा है कि एमआई-17 में 14 लोग सवार थे। सीडीएस बिपिन रावत ऊटी के वेलिंग्टन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। हेलीकॉप्टर से वह सुलूर से कुन्नूर लौट रहे थे, जहां से उन्हें दिल्ली वापस आना था।
हादसे में मरने और घायलों के नामों की किसी भी तरह की खबर अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्टस में यह भी बताया जा रहा है कि हादसे दौरान हेलीकॉप्टर में आग लगने से उसमें मौजूद लोग काफी हद तक झुलसे हुए हैं। जबकि कईयों को गंभीर चोटें आई हैं।
बताया जा घटना की अधिकारिक जानकारी सेना और रक्षा मंत्रालय की ओर से आनी बाकी है। रक्षा मंत्रालय ने भी अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है। संभवतः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हादसे की जानकारी लोकसभा और राज्यसभा में दे सकते हैं।
One Comment