गौरीकुंड मार्ग पर बड़ा हादसा, 02 की मौत, 03 घायल

Breaking News : रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड राजमार्ग पर सोमवार सुबह सवेरे वाहन दुर्घटना की खबर है। सोनप्रयाग से सवारियों को लेकर गौरीकुंड जा रहे मैक्स बोलेरो वाहन पर मुनकटिया के पास भारी बोल्डर गिरने से 02 लोगों की मौत हो गई। घायलों को रेस्क्यू कर सोनप्रयाग अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सोनप्रयाग से मैक्स बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 1100 सवारियों को लेकर गौरीकुंड जा रहा था। मुनकटिया भूस्खलन जोन में अचानक भारी चट्टान गिरने से वाहन चपेट में आ गया। एक भारी भरकम बोल्डर बोलेरो के ऊपर गिर गया। जिसके चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने वाहन से घायलों को बाहर निकाला। बताया गया कि बोलेरो वाहन में 11 लोग सवार थे। 03 घायलों को रेस्क्यू टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि बेहद गंभीर घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मृतकों में रीता, पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 30 वष,र् चंद्र सिंह, पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 50 वर्ष के नाम शामिल हैं।
जबकि घायलों में नवीन सिंह रावत, पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष, ममता, पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 29 वर्ष (रेफर), प्रतिभा, पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, उम्र 25 वर्ष हैं। नवीन सिंह और ममता को हायर सेंटर रेफर किया गया है।