आमजन से संवाद कायम रखना जरूरीः प्रेमचंद अग्रवाल
विधायक, मेयर, अधिकारियों और अन्य ने वन विभाग के सर्वे पर की चर्चा

ऋषिकेश। विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक दिन पहले ऋषिकेश में पथराव और लाठीचार्ज की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि उनके द्वारा घटना से पूर्व ही सभी पक्षों से संयम और संवेदनशीलता बरतने की अपील की थी। अग्रवाल ने कहा कि मामले में जनता से संवाद कायम रखना बेहद जरूरी है।
सोमवार को विधायक अग्रवाल ने घटना को लेकर मेयर, वरिष्ठ अधिकारियों, पार्षदों और नागरिकों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि घटना के पहले दिन ही उन्होंने डीएफओ से दूरभाष पर स्थिति की जानकारी ली थी। साथ ही सभी पक्षों से संयम, संवेदनशीलता व मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया था। दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही का आग्रह किया था।
उन्होंने बताया कि तीसरे दिन उन्होंने डीएफओ को जनता के साथ टकराव की स्थिति से बचने और संवाद व समन्वय बनाने के निर्देश दिए थे। साथ ही हर तरह की कार्रवाई में मानवीय दृष्टिकोण अपनाने को भी कहा था। कहा कि संवाद के जरिए प्रशासन और जनता के बीच विश्वास कायम किया जाना चाहिए। कहा कि उनके लिए जनहित सर्वोपरि है। वह प्रभावितों को न्याय व राहत दिलाने के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाएगी। ताकि कानूनी दायरे में जनहितों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने क्षेत्र में शांति, सौहार्द बनाए रखने, प्रशासनिक कार्यवाही में संवेदनशीलता बरतने और प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया।
मौके पर मेयर शंभू पासवान, महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, ज्योति सजवाण, रविंद्र सिंह राणा, पार्षद वीरेंद्र रमोला, अनिल रावत, लव काम्बोज, राजेंद्र बिष्ट, मुस्कान चौधरी, सत्या कपरुवान, अभिनव मालिक, सुरेंद्र नेगी, सचवीर भंडारी, राजेश कोठियाल, दिनेश रावत, संजय ध्यानी, हैप्पी सेमवाल, अरुण बड़ोनी, मनीष मिश्रा आदि मौजूद थे।



