देहरादून। कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने सतपुली में आग लगने की घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। बीती रात सतपुली बाजार में अचानक आग लगने से 12 दुकानों को नुकसान पहुंचा था।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अग्निकांड पर चिंता जताई है। उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान से दूरभाष पर वार्ता कर हालात का जायजा लेने के साथ जांच के निर्देश भी दिए।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने सतपुली में शॉर्ट सर्किट से 12 दुकानों में भीषण आग लगने पर कहा कि हादसे के कारणों की जांच कर नुकसान की भरपाई की जाएगी। कहा कि प्रभावित की हर संभव मदद की जायेगी।