Lok Sabha Election 2024 : देहरादून। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तराखंड में कुल मतदान के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश की पांच लोकसभा चीटों पर कुल 55.89 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही पांचों सीटों पर कुल 55 प्रत्याशियों के भाग्य भी ईवीएम में कैद हो गए। चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा।
शनिवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय में मीडिया से मतदान के आंकड़ों को साझा किया। बताया कि राज्य की 05 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। राज्य में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर सबसे कम 46.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि सबसे अधिक वोटिंग हरिद्वार लोकसभा सीट पर 63.50 प्रतिशत हुई। गढ़वाल सीट पर 50.84 प्रतिशत, नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 61.35 और टिहरी गढ़वाल सीट पर 52.57 प्रतिशत मतदान ईवीएम में डाला गया।
उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों के पहुंचने और स्क्रूटनी के बाद मतदान प्रतिशत का पूरा आंकड़ा प्राप्त हो जाएगा। बताया कि 27 हजार 139 मतदान कार्मिकों और पुलिस कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट से अपना वोट डाला गया।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 12 हजार 670 ऐसे मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के, दिव्यांग मतदाता और आवश्यक सेवा वाले विभागों से जुड़े कार्मिक हैं। राज्य में 93 हजार 187 सर्विस वोटर भी हैं।
उन्होंने कहा कि जिन सर्विस वोटरों के मतगणना दिवस तक प्रातः 08 बजे तक डाक मतपत्र आरओ तक पहुंच जाएंगे, उन सभी को मतगणना में शामिल किया जाएगा। अभी तक 3377 सर्विस वोटरों के डाक मतपत्र संबंधित जिला मुख्यालयों तक पहुंच चुके हैं।