
Congress Candidates List 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में राहुल गांधी एक बार फिर से केरल के वायनाड से मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस की पहली सूची दक्षिण भारतीय राज्यों पर फोकस है।
केंद्रीय चुनाव समिति ने एक दिन पहले की बैठक के बाद आज 08 मार्च को उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की। जिसमें राहुल गांधी, भूपेश बघेल, शशि थरूर, केसी वेणुगोपाल आदि बड़े नाम शामिल हैं। लिस्ट में 24 प्रत्याशी पिछड़े, दलित, आदिवासी व अल्पसंख्यक और 15 सामान्य वर्ग के हैं।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में केरल से 16, कर्नाटक से 07, छत्तीसगढ़ से 06, तेलंगाना से 04, मेघालय से 02 और लक्षदीप, नगालैंड सिक्किम व त्रिपुरा से एक-एक नाम शामिल हैं। लिस्ट में वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, अलप्पुझा से केसी वेणुगोपाल, राजनांदगांव से भूपेश बघेल चुनाव मैदान में उतरेंगे।