Kotdwar: यूकेडी ने जनसमस्याओं पर की चर्चा, सीएम से निराकरण की मांग

कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल महानगर इकाई ने स्थानीय जनसमस्याओं पर चर्चा की। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण कराने की मांग की। साथ ही चेताया कि सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने पर दल आंदोलन को बाध्य होगा।
शिब्बू नगर स्थित कार्यालय में आयोजित यूकेडी महानगर इकाई की बैठक में मोटाढाक, हल्दूखाता, सनेह पट्टियों और शहर की समस्याओं पर चर्चा की गई। केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए की राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करें। अन्यथा यूकेडी तहसील में जनआंदोलन को बाध्य होगी।
केंद्रीय उपाध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत ने कहा कि मोटाढाक, हल्दूखाता, सुखरौ पट्टियों में नहरों के टूटने से सिंचाई व्यवस्था चौपट हो गई है, किसानों की फसलें सूखने लगी है। लिहाजा, सिंचाई विभाग को अविलंब नहरों की मरम्मद करनी चाहिए। बताया कि शहर में पेयजल लाइन भी क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें भी ठीक किया जाए।
महानगर महामंत्री सर्वेंद्र काला ने कहा कि भावर और सनेह क्षेत्र में सड़कें टूटी हुई हैं। सड़कों पर गड्डों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। पीडब्ल्यूडी जल्द से जल्द सड़कों को दुरस्त करे। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रवण सिंह रावत ने विद्युत कटौती को समाप्त करने की मांग उठाई।
बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने वार्ड प्रभारियों का मनोनयन किया। जिसमें पदमपुर मोटाढाक वार्ड मेहरबान सिंह नेगी, नन्दपुर भारत मोहन काला, शिब्बू नगर वार्ड धीरेन्द्र सिंह बिष्टश् पदमपुर सुखरौ सरदार सिंह रावत और घमंडपुर वार्ड की दायित्व नरेन्द्र सिंह नेगी को दिया गया।