राज्यपाल ने किया चारधाम यात्रा को प्लास्टिक फ्री करने का आह्वान
गवर्नर गुरमीत सिंह केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शनों को पहुंचे

केदारनाथ/ बदरीनाथ। राज्यपाल लेप्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरुमीत सिंह ने आज केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए। इस दौरान दोनों ही धामों में राज्यपाल ने पूजा अर्चना कर प्रदेश और देश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने चारधाम यात्रा को प्लास्टिक फ्री बनाने का आह्वान भी किया।
रविवार सुबह राज्यपाल लैप्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने शिवधाम में बाबा केदार के दर्शन के साथ ही रुद्राभिषेक और विशेश पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने केदारनाथ धाम में जारी पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कर्मचारियों से श्रद्धालुओं से यात्रा को प्लास्टिक फ्री करने के लिए सामुहिक प्रयास करने की अपील भी की। धाम में उन्होंने तीर्थयात्रियों से भी वार्ता की।
इसके बाद राज्यपाल पूर्वाह्न करीब 11 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन और पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद राज्यपाल ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और श्रद्धालुओं से वार्ता की। साथ ही उन्हें चारधाम यात्रा को प्लास्टिक मुक्त करने का आह्वान किया। उन्होंने डीएम को इस दिशा में विशेष ध्यान देने को कहा।
इसके बाद राज्यपाल ने बदरीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कहा कि आने वाले समय में बदरीनाथ धाम दिव्य और भव्य नजर आएगां धाम में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेद्र अजय ने उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें प्रसाद भेंट किया।
इस अवसर पर बदरीनाथ में संस्कृति एवं कला परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार आदि भी मौजूद रहे।