Kotdwar: ग्रामीण निर्माण विभाग कार्यालय का हुआ उद्घाटन
• स्पीकर खंडूड़ी ने अधिकारियों को कार्यसंस्कृति विकसित करने पर दिया जोर
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखंड कोटद्वार के कार्यालय का पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में ऋतु खण्डूडी ने कहा कि नए भवन निर्माण से ग्रामीण निर्माण विभाग को तकनीकी कार्यों के साथ विभागीय प्रबंधन करने में सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने अधिकारियों को कार्यालय व्यवस्था व देखरेख करने का आग्रह भी किया। साथ ही निर्देश दिए कि जनता की समस्या के निवारण के लिए कार्य करने की संस्कृति विकसित होनी आवश्यक है।
खंडूडी ने कहा कि कार्यालय के निर्माण से कोटद्वार और आसपास की विधानसभाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। आमजन विकास संबंधी कार्यों की जानकारी ले सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय रहने, समस्याओं के त्वरित समाधान, और जनता के प्रति जवाबदेह होने की बात भी कही।
मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय रावत, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, जयदीप नौटियाल, रजनी बिष्ट, आशा, मुख्य अभियंता विभु रावत, अधिशासी अभियंता देहरादून अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, सहायक अभियंता सुदेश कुमार, अपर सहायक अभियंता राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।