संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, परिजनों को हत्या का शक

Kotdwar News: कोटद्वार। मालन नदी में एक व्यक्ति का शव मिला है। खबर लगने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के अनुसार परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। मृतक की पहचान राकेश उर्फ पप्पू (45) ऑटो चालक के रूप में हुई है। राकेश अपने परिवार के साथ दुर्गापुरी के उमरावनगर में किराए के मकान पर रहता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि राकेश के गले को धारदार हथियार रेता गया है।
पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने मामले में तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद ही हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।