Kotdwar: मालन नदी पर जल्द तैयार हो जाएगा ब्रिजः ऋतु खंडूड़ी

कोटद्वार। क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मालन नदी पर 26 करोड़ 75 लाख की लागत से प्रस्तावित ब्रिज का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। पुल पिछले साल जुलाई में अचानक टूट गया था।
इस दौरान स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि पुल निर्माण के लिए भले ही वित्तीय मंजूरी में समय लगा, लेकिन अबय यह जल्द ही तैयार हो जाएगा। जिससे भाबर क्षेत्र और कोटद्वार के बीच आवागमन सुगम हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों में कोटद्वार क्षेत्र के विकास के लिए 100 करोड़ से ज्यादा के काम शुरू हो जाएंगे। जिसमें लालपानी में पुलिया, रोडवेज बस अड्डे का निर्माण, नलकूप आदि शामिल हैं।
स्पीकर खंडूड़ी ने मालन नदी पुल के लिए वित्तीय स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी, विभागीय मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से निर्माण कार्यों की निगरानी करने के लिए भी कहा।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, जगमोहन सिंह रावत, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, मनोज पांथरी, हरि सिंह पुंडीर, पंकज भाटिया, मनीष भट्ट, राज गौरव नौटियाल, सुनीता कोटनाला, मीनू डोबरियाल, कमल नेगी, जयदीप नौटियाल, सौरभ नौटियाल, दीपक लखेड़ा, अनीता आर्य आदि मौजूद थे।