यात्रा-पर्यटन

Kedarnath: इस IAS अफसर ने पैदल चलकर जानी कैसी हैं यात्रा व्यवस्थाएं

Kedarnath Yatra 2023 : रुद्रप्रयाग। केदारनाथ (Kedarnath) के नोडल अधिकारी नियुक्त होने के एक दिन बाद ही सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम (Dr. BVRC Purushottam) ने गौरीकुंड से केदार तक पैदल तय कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। साथ ही मौके पर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। नोडल अधिकारी ने तीर्थयात्रियों से बात कर मौजूदा हालात को जानने का प्रयास भी किया।

सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने सोनप्रयाग में पंजीकरण का निरीक्षण किया। गौरीकुंड में घोड़े-खच्चरों के बारे जानकारी हासिल की। पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि पशुओं के साथ क्रूरता न हो इसके लिए तैनात टास्क फोर्स निगरानी रखे। उन्होंने यात्रा मार्ग पर पेयजल, विद्युत और स्वास्थ्य सुविधाओं को भी परखा। जल संस्थान को यात्रा मार्ग में घोड़े खच्चरो के लिए बनाए गर्म पानी की चरियो की निगरानी और साफ सफाई को कहा।

इस दौरान उन्होंने यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे एमआरपी में चिकित्सा सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा सभी आवश्यक दवाईयां प्रयाप्त में रखने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग में संबंधित विभागों द्वारा केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध की गई सुविधाओं व्यवस्थाओं के लिए सचिव/नोडल अधिकारी केदारनाथ ने संतोष व्यक्त किया।

सचिव ने यात्रा मार्गों में तैनात किए गए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ व वाईएमएफ के जवानों से वार्ता कर यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी विषम कठिन परिस्थितियों में अपने दायित्वों का निर्वहन सेवाभाव से करें । उन्होंने कहा कि दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों के साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार रखें तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। यात्रा मार्ग में किसी यात्री को किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो उसकी तत्काल सहायता करें।

उन्होंने सुलभ इंटरनेशल को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ यात्रा मार्ग में स्थापित सुलभ शौचालयों की निरंतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी तीर्थ यात्री को कोई असुविधा न हो। उन्होंने यात्रा मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों को निर्देशित किया कि केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम खराब होने व बर्फवारी होने की स्थिति में भैरों ग्लेशियर व कुबेर ग्लेशियर में तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने तीर्थ यात्रियों से भी वार्ता की तथा यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

इस दौरान एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि कुमार, जी मैक्स इंचार्ज खुशाल सिंह, जल संस्थान, स्वास्थ्य, विद्युत, सुलभ आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button