108 कुंतल फूलों से सज रहा केदारनाथ मंदिर, 2 मई को खुलेंगे कपाट

Kedarnath Yatara 2025 : रुद्रप्रयाग। ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट दो मई के दिन दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे। बाबा केदार की पंचमुखी देव डोली बुधवार को गौरीकुंड पहुंच गई है। वहीं धाम में कपाटोद्घाटन के लिए बाबा केदार के मंदिर को 108 कुंतल फूलों से सजाया जा रहा है। साथ ही धाम में चहल-पहल बढ़ने लगी है। धाम में धार्मिक संस्था श्रीराम बिखुजी की ओर से भंडारा शुरू कर दिया है।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल एक दिन पहले केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने मंदिर समिति की यात्रा पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की शेष कार्यों को पूरा करने को कहा है। बताया कि कपाटोद्घाटन के लिए केदारनाथ मिंदिर को समिति द्वारा दानदाताओं के सहयोग से 108 कुंतल फूलों से सजाने का काम शुरू हो गया है।
मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव डोली बुधवार को गौरी माता मंदिर गौरीकुंड पहुंच गई है। रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह डोली धाम के धाम के लिए प्रस्थान करेगी। दो मई को प्रातः सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर के कपाट खुल जाएंगे।
गोपेश्वर के व्यापारियों ने लगाया भंडारा
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सेवा के उद्देश्य से मंदिर समिति के प्रवचन हाल श्रीराम बिखुजी संस्था के बैनर पर गोपेश्वर के व्यापारियों ने भंडारा शुरू कर दिया है। एक सप्ताह तक चलने वाले भंडारे में पहले दिन करीब 2000 लोगां ने प्रसाद ग्रहण किया। संस्था के संयोजक राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए भंडारे में नाश्ता, चाय और भोजन की व्यवस्था की गई है। मौके पर सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, केदारनाथ प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, जेई विपिन कुमार, खुशहाल सिंह नेगी, मनीष नेगी, जितेंद्र नेगी, प्रदीप नेगी आदि मौजूद रहे।