उफनती गंगा में बहा कांवड़िया, सुरक्षित रेस्क्यू
SDRF जवानों ने दिखाया साहस, श्रद्धालुओं ने की सराहना

हरिद्वार। एसडीआरएफ की वाटर रेस्क्यू टीम ने गंगा में बह रहे एक कांवड़िए को सकुशल रेस्क्यू किया। कांवड़िया नहाने के दौरान गंगा में बह गया था।
जानकारी के अनुसार प्रेमनगर आश्रम घाट पर ड्यूटी के दौरान एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने घाट पर एक श्रद्धालु को गंगा में डूबते हुए देखा। रेस्क्यूर कॉन्स्टेबल नवीन कुमार और सागर कुमार तत्काल गंगा की उफनती जलधारा में उतरकर युवक तक पहुंचे।
एसडीआरएफ के जवानों ने साहसपूर्ण रेस्क्यू कर युवक को राफ्ट तक पहुंचा कर सुरक्षित बाहर निकाला। युवक की पहचान सागर पुत्र संजय, उम्र 20 वर्ष, निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
इस दौरान प्रेमनगर आश्रम घाट के आसपास मौजूद लोगों ने एसडीआरएफ के जवानों द्वारा संभावित दुर्घटना टाले जाने पर सराहना की। एसडीआरएफ ने बताया कि कांवड़ मेले के मद्देनजर हरिद्वार और अन्य गंगातटों पर वाटर रेस्क्यू टीमों को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है।