कांवड़ यात्राः डीएम और एसएसपी ने किया नीलकंठ का दौरा
लक्ष्मणझूला कैंप ऑफिस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक

Kanwar Yatra 2025 : ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने नीलकंठ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। नीलकंठ दौरे के बाद डीएम ने लक्ष्मणझूला कैंप ऑफिस में कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यों को समय पर पूरा नहीं करने पर अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से स्पष्टीकरण तलब किया।
शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने नीलकंठ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा मार्ग, सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही नीलकंठ मंदिर समिति और व्यापार संघ के साथ बैठक की। जिसमें मुख्य रूप से सफाई व पेयजल आपूर्ति की समस्याएं सामने आईं।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को जानकीचट्टी-नीलकंठ मोटर मार्ग पर कार्य पूरा न करने पर कारण बताओ नोटिस दिया। उन्होंने अगले तीन दिनों में सड़कों के गड्ढों को भरने, टूटे पुस्तों की मरम्मत और क्रैश बैरियर लगाने को कहा। नीलकंठ बाजार में बरसाती पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण करने और दुर्घटनाओं की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी की जवाबदेही तय करने के निर्देश भी दिए।
डीएम ने नीलकंठ क्षेत्र में लगे हैंडपंपों और स्टैंड पोस्ट के पानी की गुणवत्ता की जांच कराने, साइन बोर्ड लगाने और पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा। पीपलकोटी के निकट भवन निर्माण से हो रहे भू-धंसाव पर निर्माणकर्ता को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
नीलकंठ पार्किंग पर शौचालय और जलापूर्ति व्यवस्था न होने पर एएमए जिला पंचायत को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही स्थायी व मोबाइल शौचालयों की सफाई, जलापूर्ति एवं मरम्मत को भी प्राथमिकता देने को भी कहा। इसके अलावा साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम करने, कूड़ा गाड़ियों की संख्या बढ़ाने, सफाई कर्मियों की मॉनिटरिंग सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने बाघखाल, पुंडरासु व मंदिर परिसर में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, लक्ष्मणझूला से नीलकंठ तक पैदल मार्ग पर स्ट्रीट लाइट व वन रक्षकों की तैनाती, खाद्य गुणवत्ता, ओवर रेटिंग पर भी जरूरी निर्देश दिए।
लक्ष्मणझूला कैंप ऑफिस में की समीक्षा
उधर, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने लक्ष्मणझूला स्थित कैंप कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम ने पुलिस विभाग से श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, ड्रोन और सीसीटीवी की निगरानी की जानकारी ली। बाघखाल से नीलकंठ पैदल मार्ग पर वन विभाग, उरेड़ा और जिला पंचायत को सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत से शौचालयों की संख्या और पानी की व्यवस्था की सूची तलब की। लोनिवि से नीलकंठ मार्ग पर मलबे को हटाने को कहा।
सीएमओ को कांवड़ मेले के दौरान एम्बुलेंस और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को यात्रा कंट्रोल रूम का संचालन, जेसीबी मशीनों की तैनाती करने को भी कहा। सिंचाई विभाग को घाटों के आसपास डबल बैरिकेडिंग और एसडीएम को घाटों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए।
मौके पर एसएसपी लोकेश्वर सिंह, एसडीएम अनिल चन्याल, एसडीएम रेखा आर्य, सीएमओ डॉ. शिवमोहन शुक्ला, लोनिवि अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह, अपर मुख्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, सीओ अनुज कुमार, वन विभागएसडीओ चित्रांजलि, महंत सुभाष गिरी, ब्रजेश चौहान आदि मौजूद रहे।